सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही पुलिस ने सोमवार को स्टेट सीपीसीए के निरीक्षक राकेश कुमार के सूचना के आधार पर एनएच 57 पर पिपराखुर्द चौक के समीप एक कंटेनर गाड़ी पर लदा 19 पशुओं को यूपी से बंगाल ले जाने के दौरान कंटेनर गाड़ी को जब्त कर भपटियाही थाना लाया गया। पशु तस्कर उत्तर प्रदेश के जिला सरावसथी थाना मलहीपुर साकिन महरूमुरतिहा के मो साफी, यूपी के जिला बिजनौर साकिन नगीना के मो नौशाद और कंटेनर चालक यूपी के सुल्तानपुर जिला के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पखरोली गांव रियाज उदीन गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत पशु तस्करी के विरुद्ध तीनों व्यक्ति और कंटेनर गाड़ी के मालिक के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 208/23 दर्ज कर कर तीनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पशु तस्कर द्वारा गोपालगंज से पशुओं को गाड़ी में लोड कर बंगाल के पंजीपारा में बेचते हैं। इस धंधे में कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी सहित अन्य जिलों के पशु तस्कर शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद किया गया मवेशी को मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के गो सदन नंदनगर गौशाला में रखा गया है।
सरायगढ़-भपटियाही : तस्करी कर पशुओं को ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं