Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ग्रामीण डाक सेवकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

सुपौल। विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वावधान में ग्रामीण डाक सेवकों का मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हुआ। प्रधान डाकघर के बाहर ग्रामीण डाक सेवकों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। कार्यकारणी सदस्य संतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करते आ रहे हैं। लेकिन हमारी समस्याओं पर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक से 08 घंटे का काम लेने, पेंशन सहित सिविल पद धारक घोषित करने, कमलेश चन्द्र समिति द्वारा अनुशंसित 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तीन समयवद्ध वित्तीय उन्नयन प्रदान करने, ग्रेज्युटी पर अधिकतम राशि 1 लाख 50 हजार की सीमा को बढ़ाकर 05 लाख करने, चिकित्सा सुविधा आदि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की गई है। अगर जल्द से जल्द मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। मौके पर अमीत कुमार, मनोज रजक, रामदेव राम, ललटू कुमार, संतोष कुमार, अमर, अली हसन, विरेन्द्र चौधरी, मंजू कुमारी, बेबी कुमारी, विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं