Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : विवाह पंचमी के अवसर पर लगने वाले मेला एवं महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

सुपौल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम जानकी विवाह पंचमी के अवसर पर बाबा बुलंदी स्थान तेतराही पिपरा से गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के साथ बाजा, ढोल, नगारे के साथ साधु संतों की रोमांचक झांकियां थी। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर परवाने नदी में जल भरकर एनएच 106 होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा।


 यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया राम जानकी विवाह के अवसर पर 01 माह का मेला का आयोजन किया जाता है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। ताकि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो। उन्होंने बताया 17 दिसंबर से विवाह उत्सव एवं मेला प्रारंभ होगा। 18 से 27 दिसंबर तक अयोध्या एवं मथुरा के संतों द्वारा दिन के 3:00 से शाम के 7:00 बजे तक प्रवचन तथा रामलीला का आयोजन किया जाएगा। मेला को आकर्षण बनाने के लिए राम झूला, ड्रैगन ट्रेन, नाव, ब्रेक डांस, सर्कस, मौत कुआं, मीना बाजार आदि लगाया गया है। बताया कि यहां लगभग 35 वर्षों से राम जानकी विवाह उत्सव के अवसर पर मेला लगाया जाता है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए युवाओं की एक कमेटी बनाई गई है, जो खासकर मेला में आने वाले की देखरेख करेंगे। कलश यात्रा में मेला कमेटी के संयोजक शक्ति मंडल, संरक्षक गिरधारी मुखिया, राजेश रमन, विकास कुमार, राम बहादुर कामत, मुन्ना मंडल, राजेश मंडल, ठाकुर पारसमणि, देवेंद्र शाह, कमलेश पांडे, मिथिलेश पोद्दार, आर्यन कारक, विनोद शर्मा, घुलटू शर्मा, बेचू पासवान, राजदेव मंडल, छोटेलाल दास, रामचंद्र पासवान, इंद्र मोहन कामत, दीप नारायण पोद्दार, शिव शंकर चौधरी, राजेश मंडल, बकंर मंडल, पंकज यादव, दीपक कुमार, जीवछ पासवान, मोहन शर्मा, घनश्याम, आशु आदि साथ चल रहे थे। 


कोई टिप्पणी नहीं