Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में नवोदय एलुमनि के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

सुपौल। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में नवोदय एलुमनी सुपौल के तत्वावधान में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन प्राचार्य सुरेन्द्र प्रसाद सहित उपस्थित चिकित्सकगण एवं अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों से मुफ़्त स्वास्थ्य जांच कराया और उचित परामर्श प्राप्त किया।

      विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुमार, हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेश कुमार, एचओडी सर्जरी विभाग मेडिकल कॉलेज मधेपुरा के डॉ गणेश कुमार, डॉ (ले कर्नल) डॉ सोनू सुमन, शिशु रोग चिकित्सक डॉ राजू कुमार, इंटेंसिविस्ट एवं कार्डियक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ नसीम अहमद, पीएचसी शंकरपुर (मधेपुरा) की एमओ डॉ संगीता कुमारी, एमएस आर्थोपेडिक सर्जन डीएमसीएच के डॉ आशीष कुमार, डॉ मणि भूषण, डॉ तलत जहां, कैसउर रहमान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक गुणसागर साहू, तरुण कुमार, शशांक राज, शाहीन अख्तर, शंकर राम  सहित नवोदय एलुमनी सुपौल के अन्य सदस्यों ने शिविर में आए चिकित्सकों का शुक्रिया अदा किया एवं आम लोगों को आने वाले दिनों में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संचालन का भरोसा दिलाया।  

 


कोई टिप्पणी नहीं