सुपौल। सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय बसबिट्टी के आगे अतिक्रमण कर लिये जाने को लेकर स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण खाली कराने की मांग की है। दिये आवेदन में कहा है कि मध्य विद्यालय बसबिट्टी के आगे मांस-मछली का बाजार लगता है। जिससे बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। जिससे भयानक बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। कहा कि विद्यालय संचालन के समय ही विद्यालय द्वार पर काफी भीड़ लगी रहती है। इसलिये इस समस्या पर ध्यान देते हुए विद्यालय के आगे से मछली बाजार को हटाया जाय। जिससे बच्चों व शिक्षकों को परेशानी से मुक्ति मिल सके।
ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि अंचलाधिकारी व बीडीओ को भी दिया है। आवेदन देने वालों में उप मुखिया जागेश्वर मंडल, पूर्व वार्ड सदस्य भूपेंद्र राय, देवनारायण मंडल, रंजीत साह, पवन कुमार मंडल, राजू मंडल, तुलसी दास, सिताब लाल मंडल, घुरण यादव, विक्रम प्रसाद, मो बदरूल, कुंदन कुमार साह, अखिलेश कुमार, प्रमोद मंडल, शंभू राय, रूपा देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, रूबी देवी सहित गांव के सैकड़ों लोग शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी आवेदन दिया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कोई टिप्पणी नहीं