सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के चंपानगर और डुमरी पंचायत में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं की मौ...
सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के चंपानगर और डुमरी पंचायत में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो बैद्यनाथ भगत, मंडल प्रभारी अमित भगत, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में पीएम उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य जांच, कृत्रिम वर्षा आदि योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसी उद्देश्य से इस संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। योजनाओं से जुड़ी पुस्तिका और कैलेंडर वितरित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो भगत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में केंद्र से भेजा एक रुपया जनता तक पहुंचने में 15 पैसा बनकर पहुंचता था। मगर आज मोदी सरकार में केंद्र सरकार की योजनाएं शत-प्रतिशत जनता तक पहुंचे, इसकी फिक्र पीएम मोदी करते हैं। जनता से संवाद कर योजनाओं के सच्चे लाभार्थी की जानकारी उपलब्ध कराना ही इस यात्रा का ध्येय है। मंडल प्रभारी अमित भगत ने कहा कि यह मोदी सरकार के गारंटी का रथ है। केंद्र की योजनाओं का लाभ जन जन को मिले, इसलिए यह रथ पूरे देश में घूम रहा है। कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रमुख डुमरी सुरेंद्र प्रसाद साह, राम यादव, अरविंद राम, रूपेश कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, संजय कुमार यादव, भुवनेश्वरी शर्मा आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं