सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के महद्दीपुर में 20 दिसंबर से लगने वाले ऐतिहासिक मेला की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस बार नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे ऐतिहासिक मेला का शुभारंभ 20 दिसंबर को किया जाएगा। मेला को आकर्षक व भव्य रुप देने के लिए मेला संवेदक एवं संचालक जूटे हुए हैं। दशकों से लग रहे मेला की तैयारी शुरू होते ही इलाके में रौनक बढ़ गयी है और और खासकर बच्चों एवं महिलाओ के बीच उमंग का माहौल देखा जा रहा है। महद्दीपुर बाजार स्थित मेला ग्राउंड पर लगने वाले मेले में इसबार मनोरंजन एवं खेल तमाशा के कई नये साधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। एक महीने तक चलने वाले इस डीजनीलैंड मेला में मीना बाजार व प्रदर्शनी भी लगाया जा रहा है। मेला के संवेदक इमरान खान ने जानकारी देते बताया कि आगामी बुधवार को इस मेला का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। महद्दीपुर मेला कोशी क्षेत्र में प्रसिद्ध है और भारी तादाद में लोग मेला में लुत्फ उठाने आते हैं। मेला में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी। जगह जगह सीसी कैमरा लगाकर वोलेंटियर की तैनाती रहेगी। वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह दी गई है। बताया कि उद्घाटन के दिन से अगले तीन दिनों तक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। दंगल में अंतर्राज्यीय महिला एवं पुरुष पहलवान कुश्ती में अपने दावपेंच का प्रदर्शन करेंगे। मेला में इसबार मीनी सर्कस को लाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। वहीं मेला संचालक भूषण कुमार ने बताया कि मेला पहुंचने वाले लोगों के लिए भरपुर मनोरंजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। मेला में टावर झूला सहित ब्रेकडांस झुला, सुपर ड्रैगन ट्रेन झूला, नाव, विक्की मॉस तथा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाये गये हैं। इसके अलावे एक से बढ़कर एक जादू, खेल, तमाशा तथा हैन्डीग्राफ क्रोकरी मेला में खास रहेगा। वहीं कोलकाता एवं सहारनपुर से आये लजिज व्यंजनों की दुकाने सज रही है।
छातापुर : नववर्ष के उपलक्ष्य में छातापुर के महद्दीपुर में आयोजित होगा भव्य मेला, तैयारी शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं