सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर रविवार की शाम ऑटो की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति की सुपौल के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ गांव के समीप रविवार की देर संध्या ऑटो की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसकी पहचान सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी सियाराम मुखिया के 22 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार, हरे राम मुखिया के 24 वर्षीय पुत्र भानु कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य रमेश मुखिया के 21 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई। जो एक ही बाइक पर सवार होकर भपटियाही बाजार से सरायगढ़ अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही ऑटो ने बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया। ऑटो की ठोकर से बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़-भपटियाही में भर्ती कराया गया। जहां डॉ लक्ष्मीकांत राय ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल शंकर कुमार और भानु कुमार को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल शंकर कुमार का एक निजी नर्सिंग होम सुपौल में इलाज के दौरान रविवार की रात्रि मौत हो गई। जहां स्थानीय प्रशासन के द्वारा से मृतक शंकर कुमार के शव पोस्टमार्टम कराया गया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व किशनपुर थाना क्षेत्र के महिपटी में इंदु देवी के साथ शादी हुई थी। जिसमें 03 माह का पुत्र राजेश कुमार है।
इंदु देवी घटना को लेकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। जहां लोग उन्हें संभाल रहे थे। वहीं उनकी मां शीतली देवी का रो-रोकर बुरा बाल बना हुआ है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। भपटियाही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक शंकर कुमार के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं