Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जदयू कार्यकर्ताओं ने मनायी जयंती

सुपौल। जनता दल यू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र यादव के नेतृत्व में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि स्व चौधरी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने। जिन्होंने देश के किसानों के हित में काम किया। उन्होंने कहा कि उनके सरकार में भारत सरकार के बजट का 50 प्रतिशत गांव के विकास में खर्च करने की योजना बनाई गई। वे गैर कांग्रेसी सरकार के पहले पिछड़े समाज के व्यक्ति थे, जो प्रधानमंत्री बने। स्व चौधरी चरण सिंह के ही योगदान के चलते आज भारत सरकार बजट बनाने से पहले किसानों के समस्या को ध्यान में रखकर बजट बनाती है।

 इस मौके पर अमर कुमार चौधरी, रामदेव कामत, हरेकांत झा, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, गगन ठाकुर, रामकिशोर राय, प्रशांत कुमार, भागवत यादव, सरोज कुमार यादव, सत्यनारायण राय, महेश कुमार, अब्दुल गफूर, सलेंद्र कुमार गुप्ता, महेश प्रसाद यादव, लालदेव यादव, शंकर प्रसाद यादव, शशि देवी, शिव राम यादव, फरमुद आलम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं