सुपौल। छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बीडीओ रितेश कुमार सिंह के साथ विकास मित्रों की बैठक हुई। बैठक में बताया कि सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने तथा आमजनों को ग्रामीण स्तर तक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के द्वारा यह योजना संचालित किया गया है। जिसके लिए प्रथम चरण में प्रखंड को सात बस की खरीद के लिए पांच पांच लाख की राशि का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाएगा। योजना लाभ के लिए लाभुकों की कोटि तय की गई है। जिसमें अनुसूचित जाति एवं अत्यंत पिछडा वर्ग के दो-दो पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के एक-एक तथा एक सामान्य वर्ग को जो किसी कोटि में नहीं हैं को योजना लाभ दिया जाएगा। बीडीओ ने उपस्थित विकास मित्रों से 28 दिसंबर तक कोटिवार आवेदन प्राप्त कर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि प्राप्त आवेदनों की वरियता सूची तैयार कर जिला को भेजा जा सके। जिला से ही आगे की कार्यवाही पूरी कर चयनित लाभुकों के खाते में अनुदान राशि का भुगतान की प्रक्रिया की जाएगी।
छातापुर : लाभुकों को बस खरीदने के लिये पांच-पांच लाख रूपये का दिया जायेगा अनुदान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं