सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन रिफ़्यूजी कॉलोनी बीओपी के जवानों ने पैट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान प्रतिबंधित सामान के साथ एक तस्कर को पकड़ा। जिसे बाद में भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 199/5 के निकट के क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के बाद सूचना के आधार पर तस्करों को पकड़ने के लिए सहायक उप निरीक्षक परवीन सिंह की अगुआई में गश्ती दल का गठन किया गया। सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में तीन अन्य बल कर्मियों के साथ विशेष गश्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए और निर्धारित मार्ग पर गश्ती करते हुए दल को दो व्यक्ति साइकल पर भारतीय प्रभाग से नेपाल प्रभाग की तरफ़ जाते दिखे। गश्ती दल को देखते ही उक्त दोनों साइकिल छोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे। जिसे गश्ती दल द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। लेकिन एक तस्कर नेपाल प्रभाग में प्रवेश करने के कारण भाग निकला। इसके बाद गश्ती दल ने दोनों साइकिल पर रखे समान की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गश्ती दल ने साइिकल पर बोरे में रखा प्रतिबंधित सामान बरामद किया। जिसमें साइकिल संबंधित एसोसीरीज की समानें थी। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त किये गए सामान व पकड़े गए तस्कर को भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया। तस्कर की पहचान नेपाल सुनसरी जिले के लौकही थानाक्षेत्र निवासी 40 वर्षीय धरम देव यादव के रूप में की गई।
तस्करी कर भारत ने नेपाल ले जा रहे सामानों के साथ एक नेपाली तस्कर को एसएसबी ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं