सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित महर्षि मेहीं सत्संग मंदिर के सभागार में सत्संगी, प्रतिनिधि, समाजसेवी व धर्म प्रेमियों की सामाजिक बैठक चिकित्सक डॉ राजाराम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें देश-दुनिया के संत-महात्माओं व महापुरुषों एवं संत सद्गुरु महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज के अनमोल विचारों को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय विश्वस्तरीय संतमत सत्संग सह विराट ज्ञान यज्ञ आयोजन की तैयारी को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। जानकारी साझा करते हुए अखिल भारतीय सत्संग महासभा सदस्य सह जिला सहायक मंत्री डॉ अमन कुमार ने कहा कि 10 एवं 11 मार्च 2024 को सुपौल नगर परिषद स्थित चकला निर्मली में आयोजित विराट ज्ञान यज्ञ में महर्षि मेहीं ब्रह्म विद्यापीठ हरिद्वार उत्तराखंड के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज बतौर मुख्य प्रवचनकर्त्ता के रूप में शामिल होंगे। महर्षि मेहीं सत्संग मंदिर सुपौल के मुख्य संत स्वामी मानिक बाबा सहित कोशी प्रमंडल के संतमत से जुड़े सभी आश्रम के संत महात्माओं का आगमन होगा। इतना ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी संत महात्माओं व धर्मप्रेमियों का आगमन होगा। कार्यक्रम की जोर-शोर से तैयारी एवं विभिन्न समिति गठन को लेकर आगामी 07 जनवरी 2024 रविवार को दिन के 11 बजे से सत्संग मंदिर सुपौल में महत्वपूर्ण बैठक रखी।
विश्वस्तरीय संतमत सत्संग सह विराट ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर महर्षि मेहीं सत्संग मंदिर में हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं