सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवानों ने 26.10 ग्राम ब्राउन शुगर व एक बाइक के साथ एक युवक क़ो पकड़ा। जिसे कागजी कार्रवाई के बाद वीरपुर पुलिस क़ो सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बॉर्डर पिलर संख्या 202 के क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि होने के बाद एक विशिष्ट नाका दल का गठन किया गया। सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में अन्य चार का नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये एवं निर्धारित क्षेत्र में तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगे। कुछ समय बाद नाका दल को एक बाइक सवार युवक नेपाल से भारत की तरफ आता दिखाई दिया। पूर्व से प्राप्त सूचना के आधार पर नाका दल ने बाइक सवार क़ो रोका। जहां युवक भागने की कोशिश की। लेकिन नाका दल ने उसे घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद उक्त युवक से पूछताछ की गई एवं उसकी तलाशी भी ली गई। तलाशी के क्रम में युवक की जेब से ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ प्राप्त हुआ। जिसका वजन 2.10 ग्राम पाया गया। जिसे नाका दल ने जब्त कर लिया। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जब्त ब्राउन शुगर, बाइक एवं पकड़े गए युवक को वीरपुर पुलिस क़ो सौंप दिया गया। पकड़े गए युवक की पहचान अररिया जिले के शंकरपुर निवासी 24 वर्षीय साजिद अनवर के रूप में की गई है। जिसे वीरपुर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एसएसबी ने ब्राउन शुगर के साथ अररिया के एक युवक को किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं