पवन साह (विराटनगर, नेपाल)
जोगबनी सीमा (अररिया)। सीमा पार नेपाल में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने एक हवाला कारोबारी को 16 लाख 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हवाला कारोबारी जोगबनी से पैसे लेकर अपने शरीर के अलग अलग हिस्सों में छिपाकर प्रवेश किया था। जिसे इंडो नेपाल बॉर्डर से करीबन चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने दबोचने में कामयाबी हासिल की।
हवाला का पैसा जोगबनी से नेपाल ले जाने की गुप्त सूचना नेपाल सशस्त्र पुलिस रानी गुल्म के इंस्पेक्टर अमृत कुमार वी के को मिला था। सूचना पर इंस्पेक्टर अमृत कुमार वी के अपने नौ जवानों के साथ रेकी कर रहे थे। जोगबनी से सीमा पार करने के साथ ही पुलिस ने हवाला कारोबारी का पीछा किया। विराटनगर जिला प्रशासन रोड क्षेत्र में पीछा करते हुए आखिरकार नेपाल सशस्त्र पुलिस ने हवाला कारोबारी को दबोचने में सफल रही। जब कारोबारी के शरीर और गाड़ी की तलाशी ली गई तो शरीर के अलग अलग हिस्सों में छिपा 16 लाख दस हजार रूपये बरामद हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आये हवाला कारोबारी की पहचान विराटनगर महानगरपालिका के वार्ड संख्या 15 निवासी लक्ष्मण प्रसाद साह (42 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने हवाला कारोबारी की मोटरसाइकिल (नंबर 1प 4434) को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी से रानी चौकी में डीएसपी महेश केसी के द्वारा पूछताछ की जा रही है और नेपाल समेत भारत में उनके लिंक को खंगाला जा रहा है।
जोगबनी के रास्ते भारत-नेपाल सीमा इलाके में बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार संचालित होता रहा है। जानकार की माने तो हवाला कारोबार के माध्यम से ड्रग्स के कारोबार सहित अन्य अवैध कारोबार में हवाला के माध्यम से रुपयों का आदान प्रदान दोनों देशों के बीच होता है जिसमें दोनों क्षेत्र के सफेदपोश शामिल हैं।
नेपाल पुलिस के खुफिया विभाग से जुड़े श्रोत की माने तो बीते दिनों भारी संख्या मे हवाला कारोबार होने की सूचना पर विशेष निगरानी की जा रही है। दरअसल कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी हैंडलरों के द्वारा नेपाल के रास्ते भारत विरोधी गतिविधियों का खुलासा सीमा क्षेत्र से हुआ था। जिसमें पूर्णिया पुलिस द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त तीन युवकों की गिरफ्तारी अररिया जिला से की गई थी। मामले में पाकिस्तानी हैंडलर के माध्यम से आतंकी फंडिंग की बात भी सामने आई थी। बताते चलें कि खुली सीमा का फायदा उठा कर तस्कर के द्वारा महिला का भी प्रयोग किया जाता रहा है। खासकर किराना सामग्री के साथ हवाला के पैसे को भारत से नेपाल भेजा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं