सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में वारियर्स क्रिकेट एकेडमी सुपौल के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सीजन 02 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, राजद युवा जिलाध्यक्ष सह प्रवक्ता अनोज आर्य उर्फ लव यादव, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पप्पू सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ विमल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। नप अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि क्रिकेट हमें अनुशासन, संकल्प, विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से लक्ष्य हासिल करना और जोखिम उठाने की बात सिखाता है। यह खेल जीवन के बारे में उतना ही सिखाता है, जितना हम अपने अनुभवों से सीखते हैं। राजद युवा अध्यक्ष लव यादव ने कहा कि क्रिकेट एक बेहतरीन खेल है। खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक भी है। आज के युवा खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सकते हैं। चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि क्रिकेट वह गेम है, जिसमें आपकी टीम को मदद करने के लिए आपके पास बहुत सारे दोस्त होते हैं। क्रिकेट में हार और जीत का आनंद होता है। डॉ विमल यादव ने कहा कि एक अच्छे क्रिकेट मैच में साहस, धैर्य, आक्रमकता, स्वभाव, कल्पना, विशेषता देखने को मिलता है।
ग्रुप ए का पहला मुकाबला त्रिवेणीगंज बनाम सुपौल के बीच खेला गया। सुपौल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में सुपौल टीम ने 09 विकेट खोकर 160 रन बनाया। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिवेणीगंज की टीम 19 ओवर में 97 रन ही बना सकी। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सुपौल टीम के खिलाड़ी कलम बाहुबली को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक के रूप में चंचल कुमार एवं संतोष चौधरी थे। कॉमेंटेटर के रूप में आनंद पाठक व लोलप ठाकुर थे।
कोई टिप्पणी नहीं