Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 86 पर बच्चे को पोलियो का दवा पिला कर अभियान का किया गया शुभारंभ

सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 86 पर जिला पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। जहां उप विकास आयुक्त सुपौल मुकेश कुमार, सिविल सर्जन सुपौल डॉ ललन ठाकुर, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सुपौल डॉ अजय कुमार झा, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ सुमन कुमार, बीडीओ ओमप्रकाश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, सीडीपीओ रजनी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने 0 से 5 साल के बच्चों को प्रथम खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते डीडीसी श्री मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाना है और पोलियो को जड़ से समाप्त करना है। कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के अलावे यह प्रत्येक लोगों का भी कर्तव्य है कि इस अभियान में सहयोग कर सुनिश्चित करें कि इस अभियान में कोई बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि पोलियो प्रतिरक्षित करने हेतु कुल 491005 बच्चों का लक्ष्य है, जिसमें कुल घरों की संख्या 423180 है। बताया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु 940 दल का गठन किया गया है, जो 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक प्रत्येक घरों का भ्रमण करेंगे और 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो का खुराक पिलवायेंगे। बताया कि राघोपुर प्रखंड अन्तर्गत 48636 बच्चों का लक्ष्य है, जिस में 86 दल द्वारा पोलियों की खुराक पिलाई जा रही हैं। मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मो शादाब, अरविन्द झा, डॉ सुरेन्द्र मंडल, पवन दास, अनुपमा चौधरी, सोनू सिंह सहित अन्य मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं