सुपौल। बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सदस्य सचिव सह बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में प्रेक्षक के रूप में भूमि सुधार उप समहार्ता ओम प्रकाश मौजूद थे। इसके अलावे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी, बसंतपुर सीओ शशि कुमार भास्कर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, बीसीओ धीरज कुमार झा व अन्य विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में बीसीओ ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड के सभी 14 पंचायत और नगर पंचायत वीरपुर को मिलाकर इस साल धान अधिप्राप्ति 8328 एमटी निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिप्राप्ति संतोषजनक है। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना में विभाग द्वारा प्रत्येक माह तीन लाभुकों को लाभ प्रदान किए जाना है। प्रेक्षक के द्वारा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता क़ो निर्देश दिया गया कि हाई वोल्टेज तार को आबादी वाले क्षेत्र में सुरक्षित रूप से अधिस्ठापित करें।
बैठक में सदस्य सचिव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नियमित टीकाकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों के संचालन की स्थिति एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की स्थिति का प्रतिवेदन अगली बैठक में लाने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं