सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन ने बटालियन मुख्यालय में एसएसबी का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने सर्वप्रथम महानिदेशक के द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश को समस्त कार्मिकों को पढ़कर सुनाया। जिसके बाद उनके द्वारा सशस्त्र सीमा बल के स्थापना के 60वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एसएसबी के गौरवपूर्ण उपलब्धियों को बताते हुए सभी कार्मिकों को उनके परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। साथ ही सभी कार्मिकों से कहा कि बल के ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व को हमेशा ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव तत्पर रहें।
इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाद में समस्त अधिकारी व कार्मिकों ने एक साथ दिन के भोजन का आनंद लिया। मौके पर एसएसबी 45वीं बटालियन के उप कमाडेंट शैलेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट सुदेश कुमार, सहायक कमांडेंट डॉ अभिषेक भारद्वाज एवं समस्त महिला व पुरूष कार्मिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं