सुपौल। जिला नियोजन कार्यालय में बुधवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन हुआ। इसमें 200 पदों पर युवाओं के चयन के लिए गुजरात की एक निजी कंपनी शामिल हुई। इसको लेकर सुबह 10 बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया गया। बताया गया कि 10 वीं, 12वीं, आईटीआई और डिप्लोमा पास युवाओं के लिए जॉब कैंप लगाया गया था। इसमें 53 अभ्यर्थी शामिल हुए। साक्षात्कार के बाद 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर महीने जॉब कैंप का आयोजन हो रहा है। विभाग की ओर से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर, अमरेन्द्र कुमार, जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, दीपक कुमार सिंह, राजू कुमार झा, अंजनी कुमार त्रिवेदी आदि मौजूद थे।
साक्षात्कार के माध्यम से जॉब कैंप में 35 युवाओं को मिला रोजगार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं