सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कबीर विचार मंच के 31 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित विराट त्रिदिवसीय सत्संग समारोह के अंतिम दिन शनिवार को सत्संग प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। जीवन ज्योति केंद्र पूर्णिया से आये जयस्वरूप साहेब अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संत मनमोहन साहेब सहित अन्य संतों ने अपने प्रवचन के माध्यम से ज्ञान अमृत की वर्षा की और पांडाल में मौजूद हजारों की भीड़ इससे सराबोर होते रहे। इस मौके पर मंचासीन साधु संतों ने दिवंगत महंथ स्थानीय बेचन साहेब की स्मृति में उन्हें याद कर उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। भारी तादाद में भीड़ जुटने के कारण आयोजन स्थल पर मेले सा नजारा दिख रहा था। वहीं आयोजन के दौरान चल रहे भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने हेतू श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। त्रिदिवसीय सत्संग समारोह के समापन की बेला में आरती की गई। तत्पश्चात बैधनाथ दास सहित कमेटी के सदस्यों के अलावे स्थानीय प्रबुद्धजनों ने भावपूर्ण माहौल में साधु व संतों को नमन कर उन्हे विदाई दी। मौके पर फेकनारायण मंडल, उपेंद्र भगत, हीरालाल साह, बौआ मंडल, रामलखन पासवान, रघुनंदन पासवान, पवन कुमार ठाकुर, विलेक्षण मलाकार, निर्मल कुमार सुशील, शंकर मेहता, प्रमोद मेहता, मनिलाल वाफना आदि मौजूद थे।
छातापुर : कबीर विचार मंच के 31 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय सत्संग समारोह में श्रद्धालुओं की जुटी भारी भीड़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं