Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : कबीर विचार मंच छातापुर के 31वें वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय सत्संग समारोह का किया गया आयोजन

सुपौल। मध्य विद्यालय छातापुर परिसर में गुरुवार को कबीर मत का विराट तीन दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। कबीर विचार मंच का छातापुर के 31वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ गुरुवार को सदगुरू महामंत्र सदगुरू शरणम एवं गुरू वंदना से की गयी। मंचासीन महंत हरिओम शरण गोस्वामी ने उद्घाटन सत्र में प्रवचन दिया। कहा कि सदगुरूदेव कबीर साहेब की महती कृपा से ही त्रिदिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन संभव हो पाया है। छातापुर के सत्संग प्रेमियों को संत महापुरुष का सानिध्य प्राप्त करने का मौका मिला है। साधु संतों की वाणी को सुनकर जीवन में उतारे बिना गुरूभक्ति नहीं हो सकती। कबीर दर्शन के प्रखर प्रवक्ता विश्व कबीर विचार मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष संत मनमोहन साहब ने कहा कि सुंदर व सभ्य समाज एवं राष्ट्र निर्माण संत महापुरुषों के विचार को अपनाकर ही किया जा सकता है। देश व दुनिया में सनातन संस्कृति को स्थापित कर मनुष्य अपने जीवन में असल सुख व शांति प्राप्त कर सकते हैं। महंत उमा साहब नेपाल, ब्रह्मचारी असंग स्वरुप साहब मधेपुरा, महंत रामस्वरूप साहब अररिया, महंत नारायण साहब ने भी कबीर साहेब के विचारों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। महंत व गायक ध्यानी दास व सुधीर दास, नालवादक महंत योगेन्द्र साहब ने एक से बढ़कर एक कबीर भजन से सबों का मन मोह लिया। मंच पर महंत हरि साहब, महंत महेंद्र साहब, संत रविंद्र साहेब, महंत शंभु साहेब, साध्वी प्रमीला, ब्रह्मचारणी फुलेश्वरी साहिबा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आगंतुक सत्संग प्रेमियों के लिए तीन पहर के भंडारा का आयोजन किया गया। वहीं शयन से लेकर शौचालय आदि की व्यवस्था भी दी गई है। आयोजन के संयोजक बैद्यनाथ दास के नेतृत्व में स्थानीय उपेंद्र भगत, हीरालाल साह, बौआ मंडल, रामलखन पासवान, पप्पू ठाकुर आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं