सुपौल। निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित थाना चौक के पास नए निबंधन कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव के द्वारा भूमि पूजन कर किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि अवर निबंधन कार्यलय निर्मली को वर्षों से अपना भवन और अधिकारियों को रहने हेतु आवास नही है। लेकिन इन समस्याओं का हल करते हुए आज करोड़ों की लागत से बनने वाली नए निबंधन कार्यालय भवन व अधिकारियों के रहने हेतु आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन किया गया है। विधायक ने कहा कि 2 करोड़ 23 लाख 69 हजार 980 रुपए की लागत से 08 कमरे वाली अवर निबंधन कार्यलय भवन का निर्माण होना है। जबकि 33 लाख रुपए की लागत से अधिकारियों को रहने हेतु आवास का निर्माण किया जाएगा। उक्त कार्य का अवधि 09 महीने का होगा।
विधायक ने कहा कि तय समय सीमा के अंदर कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए संवेदक को दिशा निर्देश भी दिया गया है। भवन निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा शुरू कर दिया गया है। इधर अवर निबंधन कार्यलय का भूमिपूजन होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है, लोगो का कहना है कि सन् 1984 में अवर निबंधन कार्यलय का स्थापना हुआ था। तब से लेकर अबतक इस कार्यलय को अपना भवन नही है। आज भूमिपूजन से अब लग रहा है कि बहुत जल्द इस कार्यलय को अपना भवन मिल जाएगा। वही शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यादव, भवन प्रमंडल सुपौल के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार रवि,निर्मली एसडीएम संजय कुमार सिंह,अवर निबधंन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक अभियंता मो० अरशद,कनीय अभियंता मो० दानिश,बीडीओ मो। जफरुद्दीन , निर्मली अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, रामचंद्र यादव, निर्मली जदयू प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, हरिनारायण नायक, देव नारायण साह,मनोज सिंह,किशोरी साह,गोपाल कुमार साह,रंजीत नायक, जगरनाथ कामत, प्रवीण मंडल, गुरुदयाल भ्रमण,पचकोरी साफी,मनोज राम,गुडु साह,पवन कामत, चंदेश्वर कामत सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं