Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला सतर्कता समिति की बैठक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के क्रम में संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र चिन्हित किये जाने पर की गयी चर्चा

सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 निर्वाचन व्यय अनुश्रवण के क्रम में संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र चिन्हित किये जाने पर चर्चा की गयी। इसके लिए विगत लोकसभा आम निर्वाचन-2019 एवं विधान सभा निर्वाचन 2020 के दौरान बड़ी मात्रा में जिलावार/विधान सभावार नकद, ड्रग्स, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातुएं, मुफ़्त चीज़ें आदि जब्त किया गया था, उसकी सूची उपलब्ध कराया गया। पिछले लोकसभा एवं विधान सभा आम निर्वाचन के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध नकद, ड्रग्स। शराब, नशीले पदार्थ, कीमती धातुएं, मुफ़्त चीज़ें आदि की जब्ती के आधार पर चिन्हित कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तीन दिनों में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।


 बैठक में पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, वाणिज्यकर आयुक्त, एसएसबी 45वीं बटालिय वीरपुर कमान्डेन्ट, उत्पाद अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सुपौल उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं