Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिला एथलेटिक मीट 2023 हेतु स्टेडियम सुपौल में जिला एथलेटिक्स संघ की हुई बैठक

सुपौल। आगामी 19वें सुपौल जिला एथलेटिक मीट 2023 के सफल आयोजन हेतु सुपौल स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ के द्वारा किया गया। अध्यक्ष के द्वारा बैठक में संघ के उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया गया । जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री सर्वेश कुमार झा ने बताया कि 23 से 24 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली एथलेटिक्स मीट के लिए बैठक में आयोजन समिति एवं उपसमितियों का गठन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ एवंआयोजन समिति के सचिव तरुण कुमार झा को सर्वसम्मति से चुना गया। मीट डायरेक्टर श्री सुमन कुमार सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर अभय शंकर झा, रैफरी ट्रैक नयन नाथ झा, रैफरी फील्ड जय शंकर प्रसाद, मंच प्रभारी संजय कुमार झा,पुरुस्कार समिति संयोजक धनंजय कुमार मिश्र, मशाल समिति संयोजक सुश्री दीपिका झा, कुणाल झा,निबंधन समिति उमेश कुमार,प्रभु कुमार,अंबू आनंद, मंच सज्जा समिति संयोजक संजय राम,रंजन सहाय,इनायत, मीडिया संयोजक सुनील यादव(भोला जी) होंगे, ग्राउंड समिति सुमन सिंह, जिब्राइल, मनीषा,चयन समिति में विश्वविजय कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, कोचिंग प्रशिक्षण समिति में चंदसिखा प्रसाद सिंह, रणजीत कुमार एवं दीपिका झा, तकनीकी समिति में अभय संकर झा, जय शंकर प्रसाद, नयन नाथ झा, वित्त प्रबंधन समिति मुकेश जैन, डा शांतिभूषण, डा ओ पी अमन,सेक्सुअल हरासमेंट समिति दीपिका झा, रेणु कुमारी, रमेश यादव, राजा मुराद, मेडिकल एवं ड्रग एब्यूज समिति डा शांतिभूषण, डा ओ पी अमन, डा रोशन सिंह, मुख्य संरक्षक डा बी के यादव, डा कन्हैया प्रसाद सिंह होंगे। एथलेटिक्स मीट के 01 दिन पहले पूर्व की भांति मशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सह आयोजन सचिव तरुण कुमार झा ने बताया कि इस बार पूर्व की भांति बेहतर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्य उपस्थित थे, जो सदस्य उपस्थित नहीं हो सके वे सभी पदाधिकारी जूम मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग में उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं