सुपौल। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आवासीय शिवम पब्लिक स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों के बीच सुपौल एलुमिनी एसोसियेशन ऑफ नवोदयन (सान) के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखण्ड अंतर्गत करीब 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में तीन वर्गों में प्रतियोगिता विभाजित की गई जिसमें पहले वर्ग के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चे लिटिल ग्रुप, दूसरे वर्ग के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे जूनियर ग्रुप में और कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चे सीनियर ग्रुप में सम्मिलित हुए।
लिटिल ग्रुप में एसपीएम पब्लिक स्कूल के दो छात्र दिलखुश कुमार व आर्यन कुमार तथा आवासीय शिवम पब्लिक स्कूल के सौरभ कुमार व विभूति आनंद प्रथम स्थान पर रहे। वहीं जूनियर ग्रुप में आरडी इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के आर्यन राज व पूरन चंद रवि प्रथम स्थान पर रहे। जबकि सीनियर ग्रुप में आवासीय गुरुकुल विद्यालय के आयुष कुमार व सत्य प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले में लिटिल ग्रुप में एसपीएम पब्लिक स्कूल के शिवम कुमार व मौसम कुमार, जूनियर ग्रुप में आजाद टीचिंग सेंटर के अंकेश कुमार व शशि भूषण और आरडी इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के पुरुषोत्तम कुमार व प्रिंस कुमार, वहीं सीनियर ग्रुप में शिवम पब्लिक स्कूल के रणविजय कुमार व राजा कुमार शामिल रहे।
प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध साइंस एकेडमी के विशाल कुमार व प्रिंस कुमार, प्रियांशु प्रिया व सिया कुमारी, आरडी इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल के यश कुमार व गुलशन कुमार, न्यू सनराइज आवासीय विद्यालय के सिंकु कुमार व राजीव कुमार, आवासीय गुरुकुल विद्यालय के सौरभ कुमार व दीक्षित दिवाकर ने लिटिल ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि आवासीय शिवम पब्लिक स्कूल की छात्र ज्योत्सना कुमारी वह निशा कुमारी ने जूनियर ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सुमंत कुमार व प्रिंस कुमार सीनियर ग्रुप के में तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला समन्वयक गुणसागर साहू तथा प्रखंड समन्वयक (ब्लॉक कॉर्डिनेटर) अर्जुन कुमार, मंटू कुमार और प्रेम कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं