Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्टेडियम में आयोजित हुआ दो दिवसीय 19वां एथलेटिक्स मीट का हुआ शुभारंभ

सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 19 वां एथलेटिक्स मीट के पहले दिन शनिवार को झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीडीसी मुकेश कुमार व खेल संघ से जुड़े सदस्यों ने झंडोत्तोलन कर विधिवत खेल का शुभारंभ कराया। झंडोत्तोलन के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। इतना ही नहीं खेल से अनुशासन का पाठ भी सीखने को मिलता है।


 कहा कि सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जगह-जगह खेल मैदान भी बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विश्वनाथ सर्राफ ने की। मौके पर राजद नेता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, डॉ शांति भूषण, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सुमन कुमार सिंह, सर्वेश कुमार झा, तरूण कुमार झा, शारदानंद झा, राजा मुराद, जय कृष्ण झा, संजय झा, रमेश यादव, दीपिका झा, नयन झा, जय शंकर प्रसाद, दशरथ शाह, प्रभु कुमार, विकास, दिनेश, रणजीत, जिब्राइल, संजय राय आदि मौजूद थे।  



कोई टिप्पणी नहीं