सुपौल। एसएसबी कुनौली बीओपी के क्षेत्र में एसएसबी 45वीं बटालियन ने गुरुवार को मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जहां 186 लोगों एवं 114 पशुओं की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवा दी गई। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत एसएसबी 45वीं बटालियन के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किय जा रहे है।
इसी क्रम में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुनौली में गुरुवार को निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ गुरविन्दरजीत सिंह, कमाण्डेंट (वेट) अभिषेक भरद्वाज, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) द्वारा सीमा क्षेत्र के लोगों को चिकित्सीय सेवा प्रदान की गई। आयोजित शिविर में क्षेत्र के 186 मरीजों एवं 114 पशुओं को चिकित्सा सेवा के साथ दवा भी वितरित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं