Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

17 दिसंबर को 06 परीक्षा केंद्रों पर आठ हजार परीक्षार्थी देंगे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की लिखित परीक्षा

सुपौल। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की लिखित परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के लहटन चौधरी सभागार में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एडीएम राशिद कलीम अंसारी ने की। बताया गया कि 17 दिसंबर को जिले के छह केंद्रों पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की लिखित परीक्षा होगी। दो पाली में आयोजित इस परीक्षा में कुल 8 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।


 परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया है पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2।30 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहण तलाशी ली जाएगी। किसी भी तरह से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर रोक रहेगा। परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी के माध्यम नजर रखी जाएगी तो परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केद्रों पर सिंग्नल जैमर लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्र के 100 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। बैठक में विभिन्न विभागों को उनके कार्यों की जानकारी दी गई। मौके पर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, अजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), वरीय उपसमाहतर्ता पवन कुमार यादव, पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक रंजन, निदेशक, डीआरडीए ऋषव, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं