सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा-परसौनी पंचायत स्थित कुहली खेल मैदान पर यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रुप बी का दूसरा लीग मुकाबला अररिया बनाम गया के बीच खेला गया। अररिया के कप्तान मनीष कुमार गिरि ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में अररिया की टीम ने 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 198 रन बनाया।
रोमांचक मुकाबले में अररिया ने गया को 16 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। अररिया की ओर से बल्लेबाज राजा बाबू ने 42 गेंदों पर 04 चौका व 02 छक्कों की मदद से 43 रन एवं शकीबुल गनी ने 11 गेंदों पर 01 चौका व 06 छक्कों की मदद से 41 रन बनाये। तारिक जमील ने 54 गेंदो पर 01 चौका व 01 छक्कों की मदद से 32 रन एवं सतीश कुमार ने 16 गेंद पर तीन चौका व एक छक्का की मदद से 21 रनों का योगदान अपने टीम के लिये किया। गया की ओर से गेंदबाज मोहित पांड्या ने 06 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट एवं रोहित सिंह ने 06 ओवर में 54 रन खर्च कर तीन विकेट प्राप्त किया। जबकि विक्की रंजन ने पांच ओवर में 15 रन खर्च कर दो विकेट प्राप्त किया। वही गौतम ने एक विकेट प्राप्त किया।
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम 26.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन ही बना सकी गया की ओर से हर्ष राज ने 62 गेंदो पर तीन चौका व छह छक्कों की मदद से सर्वाधिक 80 नाबाद रन बनाया। वहीं विक्की रंजन ने 12 गेदों पर तीन चौका व दो छक्कों की मदद से 26 रन एवं तरुण सिंह ने 31 गेंद पर एक चौका व एक छक्का की मदद से 25 रन बनाया। अररिया की ओर से गेंदबाज तारिक जमील ने छह ओवर में चालीस रन खर्च कर चार विकेट हासिल की। वहीं शब्बीर खान ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर दो व सुमित मिश्रा ने तीन ओवर में 35 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया। जबकि सचिन ने छह ओवर में 26 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया।
मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अररिया के खिलाड़ी तारिक जमील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिथिला हॉस्पीटल के निदेशक नवीन कुमार यादव द्वारा दिया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल के अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह एवं रवि कुमार थे उद्घोषक के रूप में पीएन शेखर व आदित्य कुमार एवं स्कोरर के रूप में भवेश कुमार व सोनी कुमार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं