सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के परिसर में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने से स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है। कनीय अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण एक करोड़ 50 लाख 90 हजार की लागत से किया जायेगा। जेई ने बताया कि ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय सीमा के अंदर कराया जाएगा। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने बताया कि स्कूल परिसर में ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम बनने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं को विभिन्न प्रकार के खेल खेलने में सुविधा मिलेगी और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का मानसिक, भौतिक और शारीरिक विकास होगा।
सरायगढ़-भपटियाही : 1.50 करोड़ की लागत से ट्रैक युक्त फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य प्रारंभ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं