सुपौल। श्रीधाम अयोध्या जाने के लिए असम के नागाओ जिला से पदयात्रा पर निकले 15 संतों की टोलियों ने बुधवार की रात्रि सिमराही में रात्रि विश्राम किया। संत संजय गोस्वामी जी महंत व सन्यासी शैलेन्द्र बाबा नेतृत्व में पदयात्रा पर निकली साधु संतों की टोली करीब पांच बजे सिमराही बाजार स्थित पचास पुल के पास पहुंची। जहां से सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सभी संतों की आगवानी करते हुए उन्हें सिमराही बाजार लाया और उन्हें रात्रि विश्राम कराया। इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब दस बजे सभी संतों को स्थानीय गुलाबदास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में सम्मानित करने के बाद पुनः आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वहीं गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सिमराही से आगे तक साथ चलकर संतों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान स्थानीय निर्मल स्वर्णकार, दिलीप पूर्वे, विनीता देवी, अमित भगत, विक्की भगत, मनीष भगत, रिंकू भगत, राजभिषेक सिंह, अभिनंदन दास, गौतम चौधरी, राजाराम सिंह, अविनाश चौधरी, बसंत भगत, राधेश्याम भगत, सुनील पंसारी, चंदू दास, कमलेश प्रधान, गुड्डू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
सिमराही : अयोध्या जा रहे 15 संतों की टोलियों का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं