सुपौल। सामान्य प्रशासन विभाग से स्वीकृत राशि 48 करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के पीछे 3.38 एकड़ में ऑफिसर एंड स्टॉफ रेसिडेंस के निर्माण को लेकर मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। मालूम हो कि बीते 24 फरवरी को कैबिनेट की बैठक में जिले के आधिकारियों एवं विभिन्न विभाग में कार्यरत कर्मियों के लिये सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा भवन आवास निर्माण की स्वीकृति दी गयी। इसके तहत जिले में एडीएम व एसडीएम स्तर के अधिकारी से लेकर जिला स्तरीय कर्मी के लिये चार प्रकार के 09 ब्लॉक बनाये जायंगे। जिसमें कुल 120 फ्लैट होंगे। वहीं ऑफिसर एंड स्टॉफ रेसिडेंस के निर्माण का जिम्मा इंद्रनारायण सिंह कांट्रैक्टर प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। कांट्रैक्टर को 18 महीने में कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अब एक ही कैंपस में अधिकारी व कर्मियों के आवास बनने से अधिकारी व कर्मियों को सुविधा मिलेगी। बताया कि वर्तमान में जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मियों के लिये कहीं भी इतना बड़ा प्रोजेक्ट नहीं बना था। जिसकी वजह से अधिकारी व कर्मी निजी मकान में किराये पर रह रहे हैं। जिससे कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सरकार के द्वारा यह बेहतरीन कदम है। बताया कि यह प्रोजेक्ट 18 महीने के अंदर बन कर तैयार हो जायेगा। जिसके लिये कांट्रैक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है। मौके पर भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार रवि, कनीय अभियंता मो इम्तियाज आलम, सहायक अभियंता उपेंद्र सिंह, अमित मोहनका, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।
120 फ्लैट का बनेगा ऑफिसर एंड स्टॉफ रेसिडेंस, भूमि पूजन कर शुरू किया गया निर्माण कार्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं