Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

10-11 मार्च 2024 को सुपौल में विराट ज्ञान यज्ञ

  • सत्संग मंदिर सुपौल में बैठक संपन्न
सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित महर्षि मेँहीँ सत्संग मंदिर के सभागार में सत्संगी व धर्म प्रेमियों की आम बैठक जनरल फिजिशियन डॉ. राजा राम गुप्ता के अध्यक्षता में हुई। जिसमें देश-दुनिया के संत-महात्माओं व महापुरुषों एवं संत सद्गुरु महर्षि मेँहीं परमहंस जी महाराज के अनमोल विचारों को जन-जन में पहुंचाने के उद्देश्य से दो दिवसीय विश्वस्तरीय संतमत सत्संग-सह- विराट ज्ञान यज्ञ आयोजन की तैयारी को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।जानकारी साझा करते हुए महासभा सदस्य-सह-जिला सहायक मंत्री डॉ. अमन कुमार ने कहा की 10 एवं 11 मार्च 2024 को सुपौल नगर परिषद स्थित चकला निर्मली में आयोजित विराट ज्ञान यज्ञ में महर्षि मेँहीँ ब्रह्म विद्यापीठ,हरिद्वार उत्तराखंड के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संत परम पूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज बतौर मुख्य प्रवचनकर्त्ता के रूप में शामिल होंगे। महर्षि मेँहीं सत्संग मंदिर,सुपौल के मुख्य संत स्वामी मानिक बाबा सहित कोशी प्रमंडल के संतमत से जुड़े सभी आश्रम के संत महात्माओं का आगमन होगा। इतना ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी संत महात्माओं व धर्मप्रेमियों का आगमन होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं