Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत सात लाभुकों को 05-05 लाख रूपये का दिया जायेगा अनुदान, जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना

सुपौल। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से डीएम कौशल कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी मंजूर आलम के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं अन्य परिवहन विभाग कर्मी उपस्थित थे। डीएम श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को जिला परिवहन कार्यालय से रवाना किया गया है, जो सुपौल जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में जाएगी। कहा कि प्रखंड मुख्यालयों को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु यह योजना परिवहन विभाग द्वारा प्रारंभ की गयी है। राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अधिसूचित की गई है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर शेष 10 प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुक को प्रति बस 05 लाख रुपये अनुदान का भुगतान किया जाएगा। जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1000 से ज्यादा होगी, उस प्रखंड में एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी योजना का लाभ दिया जाएगा। सात लाभुकों में दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्प संख्यक समुदाय से होंगे। अल्प संख्यक समुदाय के आवेदक केवल इसी कोटि में आवेदन कर सकेंगे। एक लाभुक सामान्य वर्ग से होंगे जो उपर्युक्त किसी कोटि में नहीं आते हों।

     जिला परिवहन पदाधिकारी मंजूर आलम ने बताया कि इस योजना के तहत जहां ग्रामीण इलाकों के लोगों को जिला मुख्यालय से जुड़ने में सुविधा होगी। वहीं बेरोजगार युवकों के लिए यह योजना एक सुनहरा अवसर है। 27 दिसंबर तक इच्छुक लाभुक आवेदन दे सकते हैं। अब तक सभी प्रखंडों से कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बताया कि जब चयनित लाभुक द्वारा बस की खरीदारी की जाएगी। तब परिवहन विभाग के द्वारा सभी प्रखंडों से जिला मुख्यालय के लिए रूट मैप तैयार कर भेजा जाएगा। जिसमें हर प्रखंड से खुलने वाले बस का समय सारणी भी उपलब्ध होगा।

कोई टिप्पणी नहीं