सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने की। बैठक में बताया गया कि नियमानुसार प्रखंड क्षेत्र के सात लाभुकों को बस खरीदने पर अनुदान के रूप में 05 लाख रूपये दिया जाएगा। इसका लाभ 02 एससी, 02 ईबीसी, एक ओबीसी, एक अल्पसंख्यक तथा एक जेनरल कोटि के लोगों को ही मिलेगा। बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 से 27 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।
डीटीओ द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदनों का वरीयता सूची 28 दिसंबर है। डीटीओ द्वारा तैयार वरीयता सूची के आधार पर डीएम की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा लाभुक चयन 29 दिसंबर को होगा। स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची को संबंधित डीटीओ ऑफिस में प्रकाशित करते हुए तीन दिनों की समय सीमा में आपत्ति आमंत्रित करना 02 जनवरी 2024 है। डीएम द्वारा अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जायेगा। डीटीओ द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिल 08 और 09 जनवरी निश्चित है। बस खरीदने के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन डीटीओ ऑफिस में समर्पित करने की तिथि 08 जनवरी 2024 है। डीटीओ द्वारा अनुदान की राशि के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान हेतु आवेदन सात दिनों के अंदर किया जाएगा। बैठक में बीडीओ श्रीराम पासवान ने स्वच्छता, जन कल्याणकारी कार्यों में दिव्यांगता, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, सुधारने एवं दोहरी प्रविष्टि को हटाना तथा कबीर अंत्येष्टि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर बीपीआरओ शिल्पा कुमारी, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिंडवार, बीसीओ रितेश झा, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, टोला सेवक एवं सभी जन वितरण प्रणाली के डीलर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं