Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nirmali- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने धूमधाम से मनाया गांधी और शास्त्री की जयन्ती

 निर्मली (सुपौल)। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, सुपौल के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से समारोह पूर्वक निर्मली प्रखंड के लाइन होटल चौक के समीप मनाया गया। इस जयंती समारोह में समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित होकर सामाजिक एकजुटता का परिचय दिया। 


राष्ट्रपिता की तैल चित्र पर पुष्पांजलि करते जिलाध्यक्ष गुणसागर साहू

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, सुपौल के जिलाध्यक्ष गुणसागर साहू द्वारा समाज के लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने तथा उनके विचार को अपने जीवन में आत्मसात करने तथा समाज को संगठित कर अपने राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही सभी से आग्रह करते हुए कहा कि आइए उस व्यक्ति की विरासत का जश्न मनाएं जिसने हमें अहिंसा और एकता की शक्ति सिखाई, जिन्होंने सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में आत्मसात करना सिखाया। गांधी जयंती हमें अपने समाज में परिवर्तन लाने वाले और शांतिदूत बनने की याद दिलाती है।

जयंति समारोह में मौजूद गणमान्य 

 

लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए श्री साहू ने कहा कि हम एक दिग्गज नेता लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मना रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश को नया आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आइए हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए उनके दृष्टिकोण को याद करें। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

वहीं जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार साह के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा समाज के सभी लोगों को उनके आदर्शों पर चलकर अपने राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने को कहा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित गण्यमान्य में मुख्य रूप से जिला महामंत्री शिवधारा प्रसाद साह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साह, जिला मंत्री अरविंद कुमार साह, निर्मली नगर अध्यक्ष बलराम कुमार साह, कार्य समिति सदस्य मदन साह, सुधीर कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष संजीव कुमार साह, लालमिनिया पंचायत अध्यक्ष महेंद्र कुमार साह सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं