- बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 07 की घटना, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
- मृतक उपमुखिया रामायण पाठ में भाग लेने की बात कह कर घर से गए थे, फोन कर बताया देर से आऊंगा
मौके पर जुटे लोग व स्थल का मुआयना करती पुलिस। |
बलुआ बाजार (सुपौल)। बलुआ थाना क्षेत्र स्थित विशनपुर शिवराम पंचायत के उपमुखिया का शनिवार की सुबह उनके डिपो( निर्माण सामग्री की दुकान) पर संदिग्ध अवस्था में फंदे से झूलती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक उपमुखिया संतोष उर्फ बच्चन झा विशनपुर शिवराम पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 के निवासी थे जो शुक्रवार की रात घर से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में आयोजित रामायण पाठ में भाग लेने की बात कहकर घर से निकले थे। जिसके बाद वे रात भर घर नहीं लौटे। सुबह होने पर उनकी लाश डिपो के कमरे में फंदे से झूलती मिली। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि रात में वे रामायण पाठ में शामिल थे। इसी बीच किसी ने विशनपुर शिवराम चौधरी में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने की जिद कर उनको अपनी बाइक पर बिठा लिया और कार्यक्रम में लेकर चले गए। लगभग रात के 11 बजे उन्होंने अपने पुत्र को कॉल कर बताया कि उन्हें घर आने में देरी हो जाएगी तुम लोग खाकर सो जाओ। इसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद आने लगा। सुबह 6 बजे तक वे घर नहीं लौटे तो उनका बड़ा बेटा सत्यम डिपो पर खोजते हुए पहुंचा। पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था और झांकने पर उपमुखिया का शरीर फंदे से लटकता देखा।
- शव पर जख्म के निशान और खून लगे होने से परिजन जता रहे हत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि दाएं पैर और शरीर पर कई जगह खून लगा था और गंभीर जख्म के निशान भी थे। जिससे आशंका है कि किसी ने आपसी रंजिश के तहत हत्या कर शव को डिपो के भीतर फंदे से लटका दिया और अंदर से दरवाजा को बंद कर पीछे से अपराधी फरार हो गए। परिजनों की मानें तो सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इधर, बलुआ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया और मामले की छानबीन जुट गई। पुलिस जगह- जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मचा है और पत्नी सहित बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि वृद्ध माता-पिता के आंखों में आंसू नहीं थम रहे। यहां यह बता दें कि विशनपुर शिवराम पंचायत के मुखिया के असामयिक निधन के बाद संतोष उर्फ बच्चन झा ने कुछ महीने तक मुखिया की जिम्मेदारी भी संभाली थी और पंचायत के उपनिर्वाचन में मुखिया पद से प्रत्याशी भी रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं