Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

साथियों के साथ नदी किनारे खेलने गया बालक डूबा, मौत

  • छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत की घटना, सुरसर नदी किनारे खेल‌ रहा था बालक

    सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में साथियों के साथ नदी किनारे खेलने गए 10 वर्षीय बालक की सुरसर नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि माधोपुर पंचायत निवासी मो अजमेर का 10 वर्षीय पुत्र सैफ अपने दोस्तों के साथ सुरसर नदी किनारे खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी की धारा में डूबने लगा।

घटना के बाद मृतक के घर जुटी भीड़

         सैफ को डूबता देख साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आस पास मौजूद लोग नदी किनारे पहुंचे और बालक को बचाने के लिए नदी में कूद गए। बालक के नदी में डूबने की जानकारी गांव वालों को हुई और बड़ी संख्या में ग्रामवासी नदी किनारे जुट गए। 
        मामले की सूचना गांव वालों द्वारा छातापुर सीओ एवं थानाध्यक्ष को दी गई और वे भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण गोताखोरों के एक घंटे तक अथक प्रयास के बाद बालक को नदी से बाहर निकाला गया। बालक को आनन-फानन में छातापुर सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक भाई बहनों में बड़ा था। इधर, परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम से इनकार करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं