सुपौल । आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की एक अनौपचारिक बैठक स्थानीय गायत्री मंदिर परिसर आयोजित हुई। जिला संयोजक डॉ देवनारायण मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 सितंबर (बुधवार) को जिला स्तरीय आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की एक बैठक बीएस कॉलेज के निकट स्थित गायत्री मंदिर परिसर में दिन के 12:00 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
इस मौके पर संजना देवी, कल्पना ठाकुर, कल्पना सिंह, रीना सिंह, उषा कुमारी, रीता कुमारी, पूनम कुमारी, रंजना कुमारी, पूनम भारती इत्यादि मौजूद थी। यह जानकारी आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक डॉ देवनारायण मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं