• उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीमपुर का मामला, एसएच-91 पर भी आवागमन हुआ प्रभावित
सुपौल। छातापुर प्रखंडन्तर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय भीमपुर के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क में अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एन एच-57 को जाम कर दिया। दर्जनों की संख्या में आक्रोशित छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए और आवागमन को बाधित कर दिया।
छात्रों को समझाती पुलिस। |
इधर, एस एच-91 पर भी बैरिकेड डालकर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया गया जिस कारण वाहनों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि एन एच-57 को अवरूद्ध किए जाने की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मंगलवार को प्रधानाचार्य पर मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिक वसूलने का आरोप लगाते छात्रों ने बताया कि विभाग द्वारा तय मानक के प्रतिकूल राशि की डिमांड की जा रही है। छात्रा शबनम कुमारी, अंजू कुमारी, राजेश्वरी कुमारी, अंशु कुमारी आदि ने बताया कि स्कूल में चार सितंबर से मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन हो रहा है जिसकी अंतिम तिथि 17 सितंबर निर्धारित है। लेकिन हेडमास्टर की मनमानी के कारण अभी तक एक भी छात्र का पंजीकरण नहीं हुआ है। यदि गोपनीय तरीके से किया गया हो तो इसकी जानकारी उनलोगों को नहीं है।
छात्र छात्राओं ने बताया कि विभाग द्वारा मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य वर्ग हेतु 1010 एवं एससी/एसटी वर्गों के लिए 895 रुपए तय किया गया है। लेकिन हेडमास्टर विपिन कुमार छात्रों से 1300 रुपये की वसूली कर रहे हैं और नहीं देने पर 75 प्रतिशत के विभागीय दायरे में लाकर नाम काटने की धमकी देते हैं। आंदोलित छात्र-छात्राएं निर्धारित दर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था कराने तथा आरोपी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आक्रोशित छात्रों की मानें तो स्कूल में बैठने तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और जब भी हेडमास्टर को बेंच डेस्क के लिए कहा जाता है तो उनके द्वारा टाल-मटोल का रवैया अपनाया जाता है।
जाम के कारण एन एच पर खड़ी गाड़ियां। |
मामले में हेडमास्टर विपिन कुमार ने बताया कि छात्रों द्वारा लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद है। कहा कि राशि के एवज में छात्रों को रशीद दी जा रही है। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, हकीकत का कभी भी पता लगाया जा सकता है। मामले की जानकारी पर छातापुर बीईओ प्रभा कुमारी ने स्थलीय जायजा के बाद कहा कि शिकायत के अनुरुप जांच की जा रही है। जबकि जाम के मद्देनजर स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और छात्रों से वार्ता कर जाम को समाप्त कराया।
कोई टिप्पणी नहीं