![]() |
पीएचसी का जायजा लेते मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मी |
किशनपुर (सुपौल)। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने पीएचसी का जायजा लिया । टीम के द्वारा सभी प्रदत्त सुविधाओं की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। निरीक्षण कार्य में जुटे स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के सदस्य डॉक्टर मोहम्मद इब्राहिम व डॉक्टर आशिक हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जमीनी स्तर पर पर्यवेक्षण के लिए बिहार के 34 जिलों में टीम भेजी गई है जिसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, दरभंगा सहित 12 जिलों में पर्यवेक्षण के लिए पीआरसी श्रीनगर को जिम्मेवारी सौंपी गई।
टीम में शामिल डॉ मोहम्मद इब्राहिम व आशिक हुसैन ने कहा स्वास्थ्य मंत्रालय बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं के वस्तु स्थिति से अवगत होना चाह रही है । इसलिए धरातल पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत सहित कई अन्य तरह की योजनाएं भी संचालित है। उन योजनाओं को लेकर भी संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा रही है । ताकि नीति आयोग द्वारा जिला अस्पताल की ग्रेडिंग की जा सके। वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ अभिषेक सिन्हा द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय से आए डॉक्टर्स की टीम को पीएचसी के संदर्भ में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं