सुपौल। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दशहरा पर्व से पूर्व तीन माह का वेतन भुगतान सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन की मांग मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर किया है। संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि तीन माह से बिहार के लाखों शिक्षकों का वेतन बाधित है और शिक्षा मंत्री महोदय कभी आउटपुट तो कभी शिक्षकों का इलाज करने जैसे बयान देकर शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने में व्यस्त है। आगे दशहरा जैसा महत्वपूर्ण पर्व है लेकिन अभी तक जिला को आवंटन उपलब्ध नही कराया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शिक्षक विरोधी कृत्य है।
उन्होंने कहा कि विभाग के शिक्षक विरोधी रवैया से शिक्षकों का गुस्सा चरम पर है। लिहाजा संघ ने दशहरा से पूर्व तीन माह का वेतन और 15 प्रतिशत ऐरियर सहित सभी प्रकार के बकाया भुगतान की मांग किया है। कहा कि दशहरा से पूर्व वेतन भुगतान नही किया गया,तो विवश होकर राज्यव्यापी आन्दोलन किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्य यथा जनगणना, चुनाव, बीएलओ, मध्याहन भोजन योजना आदि को कुशलता पूर्वक संपादित करने वाले शिक्षकों को वेतन के लिए तरस जाना बेहद ही चिंताजनक है। प्रतिमाह ससमय वेतन भुगतान हो इसके लिए सरकार को ठोस पहल करने की आवश्यकता है।
कोई टिप्पणी नहीं