सुपौल। समाहरणालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गठित जिला गंगा समिति, सुपौल की बैठक की गई। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सुपौल सह सदस्य सचिव जिला गंगा समिति, सुपौल द्वारा जानकारी दी गई कि विभागीय पत्र के अनुसार विभिन्न परियोजनाओं यथा एसटीपी, ईटीपी, घाटों, शमशान घाट, संरक्षण, जैव विविधता आदि जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है अथवा निर्माण कार्य प्रगति पर है के संरक्षण एवं स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जानी है। इस संबंध में जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाना है ताकि उक्त परियोजनाओं को संरक्षित किया जा सके साथ ही नदी के पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के जल को प्रदूषित होने से बचाने एवं जल की शुद्धता बनाए रखने हेतु भारत सरकार द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जो जन-भागीदारी से ही अधिक प्रभावी बनेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, निदेशक डीआरडीए बज्र बिहारी भगत, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रवेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं