Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, April 10

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News
latest

पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया रवाना


  • जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र की भी हुई शुरुआत
  • जिले में पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
  • लोगों को दी जा रही बेहतर पोषण सम्बधी जानकारी

कटिहार।  समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) विभाग द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले में बहुत सी गतिविधियों का आयोजन करते हुए लोगों को बेहतर पोषण की जानकारी दी जा रही है। पोषण के लिए लोगों को अधिक जागरूक करने हेतु मंगलवार को जिला समाहरणालय से जिलाधिकारी उदयन मिश्रा द्वारा पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही जिला में पोषण परामर्श केंद्र की भी शुरुआत की गई जहां लोगों को पोषण सम्बंधी विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, आईसीडीएस जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) किसलय शर्मा, जिला पोषण समन्यवक अनमोल गुप्ता सहित अन्य आईसीडीएस अधिकारी उपस्थित रहे।

लोगों तक पोषण की जागरूकता पहुँचना आवश्यक।

जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि बेहतर पोषण लोगों के अच्छे स्वास्थय के लिए आवश्यक है। इसकी जानकारी सभी लोगों को होना जरूरी है। इसके लिए आईसीडीएस विभाग द्वारा पूरे सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है । लोगों को आसानी से पोषण सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आज पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया गया जिसके द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पोषण के लिए लोगों को जागरूक करेगा। आम लोगों को भी किसी तरह के पोषण सम्बन्धी जानकारी के लिए स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों पर परामर्श लेना चाहिए ताकि उनका बच्चा या परिवार की गर्भवती महिलाओं को बेहतर पोषण मिले और वे स्वस्थ रह सकें।

जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र की भी हुई शुरुआत।

आईसीडीएस डीपीओ ने बताया कि पोषण माह में लोगों को पोषण सम्बंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा पोषण परामर्श केन्द्र भी खोला गया है। जिला में आज एकदिवसीय पोषण परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई है। जिले के सभी प्रखंडों में परामर्श केंद्र पहले से चलाया जा रहा है जहां लोगों को पोषण सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही  है। इसके अलावा  विभाग द्वारा पोषण के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है जिसमें पौधा रोपण, हस्ताक्षर अभियान, पोषण केंद्र पर सेल्फी अभियान आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि “पोषण भी, पढ़ाई भी” के थीम पर संचालित पोषण माह में जिला में प्रखंड स्तर पर बहुत से कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

जिले में पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन।

पोषण अभियान के जिला समन्यवक अनमोल गुप्ता ने बताया कि जिले में पोषण माह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन प्रखंड स्तर पर हो रहा है जिसमें आमलोगों की सहभागिता दर्ज कराई जा रही है। इसमें जागरूकता रैली के साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, छः माह के शिशुओं का अन्नप्रासन, महिलाओं में मेहंदी कार्यक्रम आदि चलाया जा रहा है। मंगलवार को फलका प्रखंड में मटका फोड़ का भी आयोजन कर लोगों को पोषण व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराई गई। अबतक पोषण माह में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ कटिहार जिला चौथे स्थान पर है। जिला में अबतक 04 लाख 82 हजार 780 गतिविधियों को पोर्टल पर दर्ज किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं