पोषण मेला में मौजूद सीडीपीओ, एलएस व अन्य |
किशनपुर (सुपौल)। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बाल विकास कार्यालय में शनिवार को पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न तरह के पौष्टिक आहार, फल सब्जी, हरी साग इत्यादि की प्रदर्शनी भी लगाई गई ।
बता दे कि गर्भवती महिलाएं, किशोरी, कुपोषित तथा अति कुपोषितो के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है। वहीं पोषण मेला का उद्घाटन करते हुए सीडीपीओ रुपम कुमारी ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न तरह के पौष्टिक आहार लेना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खानपान की कमी के कारण खासकर महिलाएं, बच्चे किशोरियां विभिन्न तरह की बिमारियों के चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत बनाने की दिशा में बाल विकास परियोजना अंर्तगत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है ताकि लोग जागरूक होकर इन सब चीजों का सेवन करते हुए कुपोषण मुक्त हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं