Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पोषण अभियान से दूर होगा कुपोषण : सीडीपीओ

 पोषण मेला में मौजूद सीडीपीओ, एलएस व अन्य

किशनपुर (सुपौल)।  किशनपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बाल विकास कार्यालय में शनिवार को पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न तरह के पौष्टिक आहार, फल सब्जी, हरी साग इत्यादि की प्रदर्शनी भी लगाई गई । 

बता दे कि गर्भवती महिलाएं, किशोरी, कुपोषित तथा अति कुपोषितो के स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है। वहीं पोषण मेला का उद्घाटन करते हुए सीडीपीओ रुपम कुमारी ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न तरह के पौष्टिक आहार लेना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खानपान की कमी के कारण खासकर महिलाएं, बच्चे किशोरियां विभिन्न तरह की बिमारियों के चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत बनाने की दिशा में बाल विकास परियोजना अंर्तगत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है ताकि लोग जागरूक होकर इन सब चीजों का सेवन करते हुए कुपोषण मुक्त हो सके। 


   वहीं महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविकाओं द्वारा आकर्षक रंगोली का भी निर्माण किया गया था। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका रंजू कुमारी, कल्याणी कुमारी, रंजीता कुमारी, सेविका अंशु अनूपमा, रीना  झा, संगीता कुमारी, हुस्न बानो, संजू देवी, मंजू जायसवाल सहित काफी संख्या में परियोजना से जुड़े सेविका, सहायिका व कार्यालय कर्मी मौजूद थे ।



कोई टिप्पणी नहीं