सुपौल। समाहरणालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर प्रतिबंध संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। सदस्य सचिव सह संयोजक वन प्रमंडल पदाधिकारी, सुपौल द्वारा सभी सदस्यो को अपने स्तर से जागरूकता अभियान और विभागीय निदेश के अनुपालन का अनुरोध किया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर प्रतिबंध संबंधी अभियान को लेकर विद्यालयों मे जागरूकता शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया गया। विभागीय निदेश का अनुपालन और स्थानीय बाजारो मे बिक रही ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ पर सतत छापेमारी करने का निदेश जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगरीय निकायो को दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, निदेशक डीआरडीए ब्रज बिहारी भगत, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रवेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार लाल ने दी।
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं