सुपौल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, वीरपुर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, निर्मली एवं राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल के सत्र- 2020-22 (द्विवर्षीय) एवं 2021-22 ( प्रथम वर्षीय) के प्रशिक्षणार्थियों का दीक्षांत समारोह एवं सत्र 2022-23 एवं 2022-24 के प्रशिक्षणार्थियों का मिलन-सह- स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार मौजूद थे। संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वागतगान गा कर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात उप विकास आयुक्त श्री कुमार, प्रभारी प्राचार्य राहुल कुमार, रा०औ०प्र० संस्थान, सुपौल / वीरपुर के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार, रा०औ०प्र० संस्थान, निर्मली के प्रभारी प्राचार्य आंचल सिन्हा, रा०म०औ०प्र० संस्थान, सुपौल एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल / वीरपुर/ निर्मली एवं राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल के अलग-अलग सत्र के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संगीत, नृत्य, गायन, कॉमेडी अभिनय आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
संस्थान में पहली बार छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह एवं नव नामांकित छात्रों के लिए मिलन-सह-स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सत्र- 2020- 22 के मनीष कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार मेहता और रामसुन्दर कुमार एवं सत्र 2021-22 के इमतियाजुल हक, नितिश कुमार, बबलू कुमार चौधरी अपने अपने संस्थानों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दीक्षांत एवं मिलन-सह- स्वागत समारोह, 2022 में सभी संस्थानों के सभी कर्मी एवं प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बढ़-चढ़ भाग लिया गया।
इस अवसर को सफल बनाने में संस्थान के सभी कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थियों के साथ-साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल / वीरपुर/ निर्मली एवं राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सुपौल के समस्त कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षणार्थियों की अहम भूमिका रही
कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं