डीएलसीसी/डीएलआरसी जून 2022 की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग अभिषेक रंजन, आरबीआई के जिला प्रभारी रोहित कुमार चौधरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पंकज ठाकुर, नाबार्ड से जिला विकास प्रबंधक पंकज कुमार, केवीआईसी पटना के प्रतिनिधि शंकर साह एंव जिले के विभिन्न विभागो के पदाधिकारी, बैंको के सभी जिला समन्यवक, आरएसईटीआई के निदेशक आदि उपस्थित थे।
सभी लोगों का स्वागत अग्रणी बैंक प्रबंधक बी0 के0 सिन्हा ने किया तथा जिलाधिकारी के निदेश पर कार्यवाही शुरू किया गया। जिले का एसीपी प्रतिशत जून 22 त्रैमासिक में 17.34 था जो कि पिछले कई सालों सें सबसे अच्छा रहा। जिले का सीडी प्रतिशत 52 है जो कि राज्य स्तर से ज्यादा है।
जिलाधिकारी, सुपौल ने प्रत्येक बैंको के प्रतिनिधि से ACP पर चर्चा की एंव जिन बैंको का जिला स्तर से नीचे है उसे ज्यादा से ज्यदा लोन स्वीकृत कर वितरण करने को कहा गया जिससे ACP प्रतिशत को बढ़ाया जो सके। जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं जैसे PMEGP, Dairy, Fishery, Animal Husbandry, SHG पर सभी बैंको में Pending आवेदनों पर विस्तार से चर्चा किये। विभागों को नये आवेदन Generate कर बैंको को भेजने हेतु निदेश दिया गया। जिलाधिकारी, सुपौल ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि से मिलने वाले ग्राहकों का खाता में आधार जुड़वाने को प्राथमिकता में किया जाय ।
जिलाधिकारी ने बैंको को Certificate case के लिए रजिस्टर IX एंव X के मिलान पर बल दिये । जिलाधिकारी महोदय ने बैंको को Positive होकर काम करने को कहा। Nabard के जिला विकास प्रबंधक ने JLG पर चर्चा में भाग लिया ।
आरएसईटीआई के निदेशक ने अपने संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का ब्योरा पेश किया। निदेशक जिले में आरएसईटीआई द्वारा 100% से ज्यादा प्रशिक्षण का लक्ष्य पुरा कर लिया जाएगा बताया। जिले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के सभी चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण का कार्य 30 जून तक पुरा कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं