सुपौल। जिला मुख्यालय अंतर्गत समाहरणालय स्थित टीसीपी सभागार भवन में दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं बैठक की कार्रवाई शुरू की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी सिविल सर्जन एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। इस बार दुर्गापूजा के दौरान नगर परिषद् एवं नगर पंचायत आम चुनाव कराया जा रहा है। आदर्श आचार सहिता लागू है। उक्त स्थिति को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि इस दौरान जुलूस वैगेरह पर प्रतिबंध रहेगा एवं पूजा पंडालों में कोई भी ऐसी गतिविधि या किसी का कार्टून इत्यादी लगाने पर रोक रहेगी।
जिलाधिकरी द्वारा सभी अनुमंडल के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक करा लेने की बात कही गई। शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि 26.सितम्बर को कलश स्थापना होना है। दिनांक 03, 04 एवं 05 अक्टूबर को 08वीं, 09वीं एवं 10वीं पूजा का समय का निर्धारित है। अनुमंडल पदाधिकारी, त्रिवेणीगंज ने बताया कि 107 की कार्रवाई की गई है, साथ ही शांति समिति की बैठक करायी जा रही है। पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जहां भी पूजा समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया जाना है उससे पूर्व पूजा की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपनी-अपनी बातों को जिला प्रशासन के सम्मुख रखा गया, जिनमें मो० वली उल्लाह, पिपरा द्वारा कहा गया कि जहाँ-जहाँ चुनाव होना है वहाँ जन-प्रतिनिधियों द्वारा पोस्टर नहीं लगाया जाय, साथ ही विसर्जन के समय पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था रहनी चाहिए। सोशलिस्ट पार्टी के जिलाध्यक्ष शंभू चौधरी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजनोत्सव मनाने की बात की। साथ ही पूजा स्थल पर प्रवेश द्वार एवं निकासी की व्यवस्था पर ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने चिन्हित स्थानों पर हीं प्रतिमा विसर्जन करवाने की मांग की।
शांति समिति के अन्य सदस्य मुखिया जियाउर रहमान, सदस्य अभिशेष बनवारी जिन्होंने निर्मली में विसर्जन के समय विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। इसके अलावे रामनाथ मंडल, राजद के जिलाध्यक्ष, मो० खुरशीद आलम सदस्य द्वारा बताया गया कि कुछ जगहों पर नवयुवक स्टंटबाजी करते हुए मोटर साईकिल चलाते हैं जिससे कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, इस पर प्रशासन को ध्यान देने की बात कही गई। अन्त में जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सदस्यों के सुझाव को गंभीरता पूर्वक नोट किया गया है। इस पर पूर्णरूप से अमल किया जायेगा, साथ ही बड़े पंडाल वाले पूजा समिति द्वारा सीसी टी०वी० कैमरा लगाने को कहा गया। जिला प्रशासन इस बार दुर्गा पूजा एवं चुनाव लगभग साथ होने पर काफी मुस्तैदी से अपने कार्यों को करने के प्रति गंभीर है।
कोई टिप्पणी नहीं