शांति समिति की बैठक में मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष व अन्य । |
किशनपुर (सुपौल)। आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर थाना परिसर में शुक्रवार को प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के गणमान्य व्यक्तियों तथा मेला कमेटी के अध्यक्ष शामिल हुए।
उपस्थित प्रबुद्ध जनों द्वारा अपने-अपने पंचायत की जानकारी देते हुए मेला में भरपूर सहयोग करने की बात कही गई । वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी मेला कमेटियों को इसका अनुपालन करना होगा। स्थापना से लेकर विसर्जन काल तक किसी भी पूजा पंडाल में डीजे नहीं बजेगी। वहीं कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए थाना को पूर्व सूचना देना होगा। पूजा पंडाल के पास आने जाने के लिए महिला एवं पुरुष का अलग-अलग बेरिकेटिंग की व्यवस्था होगी। पूजा पंडाल के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा। पंडाल के अंदर अग्निशमन यंत्र भी रखा जाए। सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनात होगी। कोई घटना नहीं घटे इसके लिए सभी को तत्पर रहना होगा।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र के अंदर 32 जगहों पर पूजा एवं मेला का आयोजन किया जा रहा है। सभी जगहों पर मेला के दौरान उपद्रवियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर जेएसआई नागमणि कुमार, जितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य दिगंबर कामत, मोहम्मद हसनैन, पूर्व मुखिया इंद्रदेव शाह, पूर्व जिला परिषद रमेश ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी चौधरी, सरपंच बीरबल सेठ, ओम यादव, पैक्स अध्यक्ष कुसुम लाल मंडल, उप मुखिया शिव शंकर ठाकुर, मुखिया बद्री मंडल, सरपंच प्रवीण कुमार राम, सरपंच पंकज कुमार, पूर्व मुखिया गंगा यादव, सरपंच लक्ष्मण यादव, मुखिया मदन चौधरी, किशनपुर मेला समिति अध्यक्ष गौरी शंकर यादव सहित अन्य शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं